13 August 2009

रिश्तों की कीमत पर सफलता


क्या रिश्ते गंवाकर सफलता की कीमत चुकाई जा सकती है? देश के सॉफ्टवेयर हब बंगलौर में कुछ ऐसा ही हो रहा है। लोग पैसा कमाने के चक्कर में रिश्तों को दांव पर लगा चुके हैं और शहर में तलाक के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। गौरतलब बात है कि शहर में हर रोज तलाक के औसतन 25 मामले दर्ज हो रहे हैं। क्रिस्प के एक सर्वे से यह बात पता लगती है कि बंगलौर के कई पारिवारिक न्यायालयों में इस वक्त लगभग 13 हजार तलाक के मामले लंबित हैं। इनमें से पांच हजार मामले 2008 में दर्ज हुए थे। बंगलौर में तलाक के मामले निपटने में लगभग तीन से चार साल का समय लगता है। ज्यादातर तलाक के मामलों के पीछे पति-पत्नी दोनों की बढ़ती आय, प्रतिस्पर्धा और घरेलू हिंसा जैसी बातें हैं।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


No comments:

Post a Comment