31 October 2007

समय बदल रहा है भाई


भाई लोगो, समय बदल रहा है। ऐसे में सबसे सही बात यही है कि आप समय रहते कुछ ऐसे काम कर जाएं, जो आपकी और साथ-साथ औरों की भी जिंदगी को संवार दे। कुछ भी नया करो, पर करो। लकीर के फकीर मत बनो। करो और देखो लोग उस काम के बारे में क्या प्रतिक्रिया देते हैं? सही हो या गलत हो। सुनो, सबकी पर करो, मन की। एक बात और जीवन में सबसे बड़ी उपलबि्ध क्या हो है? क्या आपको पता है? मैं बताता हूं। अगर एक जना भी कह दे कि मेरी जिंदगी में दो पल के लिए ही सही तुम खुशी तो लाए। यही सबसे बड़ा संतोष होना चाहिए।

...आगे पढ़ें!

30 October 2007

मंजिल ना दे चिराग दे


दोस्तों कभी कभी लगता है कि हमें सिर्फ हौसला चाहिए और कुछ नहीं. लोगों को मंजिल का पता या फिर उसे खोजने के लिये चिराग भी नहीं चाहिऐ. दोस्तों कभी इस जिन्दगी में कोई आपको पुकारे और आप उसकी उस वक्त मदद कर दे तो आप उसके लिए खुदा से कम नहीं.

...आगे पढ़ें!

28 October 2007

मैं सफल हूँ क्यूंकि मैं असफल रहा हूँ

दोस्तों दुनिया में हर काम करो और खूब असफलता अर्जित करो। ताकि हर असफलता से कुछ सिख सको। जितनी आप असफलता अर्जित करोगे उतने आपको सबक मिलेंगे। हर रोज कुछ नया करो और गलती हो जाये तो उससे सीखो। यही जिन्दगी है।

...आगे पढ़ें!

26 October 2007

हम भले तो जग भला

दोस्तों दुनिया में जो कुछ है अच्छा है। बस एक निगाह चाहिए। अगर हम ईमानदार हैं तो कोई हमे सफल होने से नहीं रोक सकता। काम करें और ऊपर वाले पर छोड़ दे तो फल अपने पास जरूर आएगा। यह मेरी परखी हुई बात है कि मेने बस काम किया और मेरी मदद ऊपर वाले ने की। कभी कभी लगा कि अब क्या होगा? पर ऊपर वाला मदद करने आ गया। मेरे हर काम में ऊपर वाले का ही हाथ है।

...आगे पढ़ें!

काम काम और सिर्फ काम

दोस्तों अगर जिंदगी में काम नहीं है तो जीना बेकार सा लगता है। काम हम तभी सकते है जब हम दिल से उसे करना चाहते हैं। अगर बिना लोभ, लालच और स्वार्थ के हम काम, काम और सिर्फ काम करें तो ऊपर वाला (प्रकृति) भी हमारी मदद करता है। दोस्तों में सिर्फ काम किया है ओर कुछ नहीं। जो भी मुझे मिल बिना लाभ हानि सोचे किया है। दोस्तों अगर दिल से काम कर तो फल जरूर मिलेगा।

...आगे पढ़ें!