11 September 2008

वो जब याद आए, बहुत याद आए



जैसे वृक्ष के साए में नन्हे पौधे बेफिक्री से झूमते हैं और स्नेह की हवा पाकर बढ़ते जाते हैं। इसी तरह जिंदगी की तपती-तीखी धूप में भी हमें याद आती है पिता के प्यार की ठंडी फुहार। बचपन में पिता के साथ गुजारे पलों को हर कोई बार-बार याद करना चाहता है। पेश है ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज की बचपन में पिताजी के साथ जुड़ी रोचक यादें-

शबाना आजमी-कैफी आजमी
बचपन में मेरे एक दोस्त ने बताया कि उसने मेरे अब्बा का नाम अखबार में पढ़ा था। चालीस बच्चों वाली क्लास में सिर्फ मेरे अब्बा का नाम अखबार में आया था और इस घटना से मैंने मान लिया कि अब्बा कुछ अलग तरह के इंसान हैं। अब मुझे उनका कुर्ता-पाजामा पहनना बुरा नहीं लगता था। यहां तक कि मैंने वो काली गुड़िया भी बाहर निकाली, जो उन्होंने बचपन में मुझे दी थी। तब मैं चाहती थी कि वो मुझे नीली आंखों वाली सुनहरे बालों की गुड़िया खरीदकर देते, पर अब्बा ने मुझे प्यार से समझाया कि काला रंग भी खूबसूरत है और मुझे अपनी गुड़िया पर नाज करना चाहिए। तब मैं सात साल की थी और यह बात मेरी समझ में नहीं आई, पर मैंने चुपचाप वह गुड़िया ले ली और छुपा दी। तीन साल बाद मैंने उसे बाहर निकाल लिया, क्योंकि वो ही इस बात का पहला प्रमाण थी कि मैं अलग तरह के पिता की अलग तरह की बेटी हूं।जब मैं बड़ी हुई, तो अब्बा ने मेरी जिंदगी के हर फैसले में मेरा साथ दिया और जरूवरत लगी, तो मार्गदर्शन भी किया। जब मैं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए दिल्ली से मेरठ तक एक पदयात्रा में शामिल होने जा रही थी, तो मैं थोड़ा नर्वस थी। मैं अब्बा के कमरे में गई, तो उन्होंने मुझे खींचकर अपने सामने बैठाया और कहा, 'मेरी बहादुर बेटी भला क्यों डर रही है। जाओ तुम्हें कुछ नहीं होगा। यह सुनकर मेरा सारा डर निकल गया था।

अमिताभ बच्चन-हरिवंशराय बच्चन
आज बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्हें थमकर जरा सा सुस्ताने की फुर्सत नहीं है। कभी न थकने का यह माद्दा अमिताभ को अपने पिता हरिवंशराय से मिला। बकौल अमिताभ 'बाबूजी को कैरम खेलना, क्रिकेट खेलना वगैरहा पसंद नहीं था। वे पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया करते थे। पर वे क्रिकेट प्रेम को बखूबी जानते थे। उन दिनों वे लंदन में थे और बंकिंघम पैलेस में एक कार्यक्रम में निमंत्रित किए थे। वहां भारत की क्रिकेट टीम भी गई हुई थी। उन्होंने तुरंत एक कागज वीनू मांकड़ को दिया और कहा कि कृपा करके पूरी टीम से ऑटोग्राफ ले दें। वीनू अचंभित कि इतना बड़ा कवि ऑटोग्राफ मांग रहा है, तो उन्होंने बताया कि मेरा बेटा बहुत खुश होगा और सचमुच वह ऑटोग्राफ वाला कागज जब बाबूजी ने मुझे पत्र में भेजा और मैंने दोस्तों को दिखाया, तो पूरे स्कूल में अचानक मैं बहुत मशहूर हो गया था।मेरे फिल्मों में आने के बाद बाबूजी ने मेरी सभी फिल्में देखी। अपने मित्रों में फिल्म का प्रचार भी करते थे। फलां फिल्म जरू र देखने जाना, अमित ने अच्छा काम किया है।'

लिएंडर पेस-वीस पेस
बचपन में मैं सॉकर खेला करता था। हमारी टीम का नाम था- कोला कोला। एक बार हमने गोल्ड स्पॉट टीम से फाइनल खेला था। मैच निर्णायक मोड़ पर था। ऐसे में मुझे पेनल्टी किक लगाने का मौका मिला, पर मैं चूक गया। हम मैच हार गए। मुझे लगा सब खत्म हो गया। सभी मुझे ही हार का जिम्मेदार मान रहे थे। ऐसे समय में मेरे पापा मेरे पास आए, मुझे उठाया और कंधे पर बिठाया। फिर पीठ पर झुलाते हुए सॉकर रू म तक ले गए। वे कहते रहे, 'सुनो, तुम सबसे अच्छे थे, तुम हो सकते हो और यही तुम्हें होना है। कभी-कभी चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं और कभी उन्हें वैसा ही छोड़ देना चाहिए, जैसा कि वे असल में हैं।'

नितिन राय-रघु राय
जब मैं छोटा था, मुझे फोटोग्राफी की जगह संगीत ज्यादा आकर्षित करता था। मैं उन दिनों संगीतकार बनने का सपना देखता था। पर मेरे पिता के कलात्मक फोटोग्राफ मेरे अवचेतन मन को प्रभावित करते रहे। धीरे-धीरे उनका कैमरा बैग टांगकर मैं उनके फोटो शूट में उनका साथ देने लगा। डार्क रूम में भी उनके इर्द-गिर्द ही घूमता रहता और मेरे अंदर चित्रों के प्रति कलात्मक समझ पैदा होती गई। मम्मी पत्रकार थी, उनकी स्टोरीज के लिए मैं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने लगा। हाई स्कूल में 'टारगेट' मैग्जीन के लिए फोटोग्राफ खींचने लगा। पिताजी अक्सर कहते, 'पहले काम की पूरी बारीकियां सीखो, फिर उसमें हाथ आजमाओ।' आज मुझे उनकी वे बातें याद आती हैं।

प्रिया दत्त-सुनील दत्त
मैं सिर्फ 13 साल की थी, तभी मेरी मां का निधन हो गया। उस वक्त पापा ही हमारे लिए मां बन गए थे। हमारे स्कूलों में जाना, नाटकों में जाना... वे सब कुछ करते थे। इतने बिजी शेड्यूल में भी वे हमारे लिए समय निकालते थे। सन 1987 में पिताजी दंगों से झुलसे भारत देश में शांति के उद्देश्य से मुंबई से अमृतसर पदयात्रा पर निकले। मैंने कहा, 'पापा, मैं भी आपके साथ आना चाहती हूं।' पापा ने मुझे इसी बात के साथ इजाजत दी कि मैं अगले साल कॉलेज रिपीट करूं। मैंने इस यात्रा में पापा से जो मानवीय मूल्य ग्रहण किए, वे आज भी काम आ रहे हैं।

...आगे पढ़ें!

ये भी खूब है



1. ममता बनर्जी की हर अदा निराली है

कड़वी स्पीच भी लगती मीठी कव्वाली है

थोड़ी अडिय़ल, थोड़ी तुकनमिजाज है

नंदीग्राम हिंसा पर सख्त एतराज है

पहले भी दे चुकी लोकसभा से इस्तीफा

इस बार फिर अपनी भड़ास निकाली है


2. राहुल बाबा देश के नए तारणहार हैं

इस युवराज पर सारे मुल्क का भार है

महासचिव की पगड़ी बांधे

गुजरात में लगा रहे हैं नारे

कांग्रेसिए चल रहे पीछे

सोच के अब होंगे वारे-न्यारे।


3. हैदराबाद हरिकेन विवादों का दूसरा है नाम,

जलवाए खास का, मक्का मस्जिद है नया मुकाम

टेनिस परी ने सैकड़ों बार, कैमरा किया फेस

मीडिया हरदम करती चेंज

इस बार मामले को तूल ना दिया

मांफी मांगी, कहा भूल चूक में गुनाह किया


4. कॉलम लिखने पर बात बिगड़ गई

क्रिकेटिया बीसीसीआई कर्नल पर चढ़ गई

पहले कदम खींच लिए पीछे

फिर किया आत्ममंथन, मैं क्यों रहूं नीचे

पलटवार कर जबानी चाबुक मारा

कलमचियों पर प्रहार किया करारा


5. पहले हाथ का साथ छोड़ा

फिर कमल को पूरा निचोड़ा

किया था वादा येदूरिप्पा से

राज करेंगे थोड़ा-थोड़ा

खुद की ट्वेंटी पारी खेल ली

अब मुकर गए देवगौड़ा


6. तुझ संग प्रीत लगाई सजना

गीत शाहिद को नहीं सुहाया

लोलो को छोटे नवाब का साथ है भाया

'जब वी मैट' तो हो गई हिट

शाहिद-करीना की जोड़ी नहीं रही फीट

अब दीपिका पादुकोण से दिल मिलाएंगे

करीना को शाहिद खूब चिढ़ाएंगे


7. हमरा बाजीगर, खेल रहा है कौनसी बाजी

डर में जंचा था, दुल्हनिया आज भी ताजी

कभी के बी सी में जात हो धमक

कभी कर जात हो भारत कुमार की नकल

हद हो गई अब तो धोनी का बल्ला लिया पकड़


8. महाराजा ने भी हल्ला बोल दिया

बल्ले का मुंह खोल दिया

अख्तर एंड कंपनी को खूब धुना

तभी तो मैन ऑफ दी सीरीज चुना

वन डे में दादा दस हजारी हैं

टेस्ट में जलवे दिखाने की तैयारी है

पाक के बाद कंगारुओं की बारी है


9. परदेसन माधुरी नेने की वापसी करारी हुई,

आडियंस में पहले जमके खुमारी हुई,

शो छूटा, तो सबके ख्वाब टूट गए

दर्शकों ने सिर पीट लिया

'आजा नच ले' को भूल गए।


10. मोनिका भाभी लौट आई है गांव,

आसमां की बुलंदियों को छूने चले थे पांव,

कदम चले थे फिल्मी रास्ते पर

फिर डॉन की गलियों में मुड गए।

हसीना शिखर की जगह पहुंची जेलखाने

दुनिया भर के सुनने पड़े ताने

कमबख्त पहले समझ जाती, तो ये नौबत ना आती।


11. बडक़े अंबानी ने कामयाबी की लिखी नई इबारत है

बना रहे 27 मंजिला इमारत हैं।

शरीके ध्यात को जन्मदिन पर 242 करोड़ का तोहफा दे डाला

इस देश में जहां, लाखों को नसीब नहीं होता निवाला।

धन कुबरों के अजीबोगरीब शौक हैं

ये हकीकत है, ना कि जोक है


12. पिता कवि, बुद्धिजीवी हैं,

खुद महानायक बन गए हैं

चश्मे नूर भी बढ़ा रहे हैं शान

जमीन खरीदी बनके किसान

आफत में फंसे, तो जमीन कर दी दान।


(भाई संजय सोनगरा का योगदान साल 2008 आने पर )

...आगे पढ़ें!

ए वतन ए वतन

1.मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है।
सारे जहां में ऐसा कोई रतन नहीं है॥

2.शहीदों के मजारों पर, लगेंगे हर बरस मेले।
वतन पर मरने वालों का, बाकी यही निशां होगा॥

3. कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा।
ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा॥

4.तू शेरे हिंद आगे बढ़, मरने से तू कभी न डर।
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोशे वतन बढ़ाए जा॥

5.दिल से निकलेगी न मरकर वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी॥


6. ऐ शहीदे- मुल्को- मिल्लत, तेरे जज्बो के निसार।
तेरी कुरबानी का चर्चा गैर की महफिल में है॥

...आगे पढ़ें!

बातें खरीदारी की

खरीदारी करते समय हमें कुछ खास बातों का खयाल रखना चाहिए, ताकि अपने पैसे का सदुपयोग हो सके।
1हर वस्तु का बिल जरूर प्राप्त करें और संभालकर रखें।
2वस्तु के साथ मिलने वाली गारंटी या वारंटी के अंतर को भली-भांति समझ लें।
3एम आर पी पर भी तौल-मोल करके उचित मूल्य ही चुकाएं।
4मेडिकल वस्तुओं जैसे- दवाइयों की खरीदारी करते समय एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें।
5वस्तु की खरीद करते समय उसके निर्माता, विक्रेता, ब्रांड नाम, गुणवत्ता, टिकाऊपन, टेक्नोलॉजी और उपयोगिता पर भी ध्यान दें।
6 ब्रिकी के बाद की सेवाओं की जानकारी भी लें। इलेक्ट्रोनिक उत्पाद खरीदते समय ध्यान रखें कि इसके पार्ट्स कहां मिलेंगे, उनकी सेवा कहां कराई जा सकेगी इत्यादि।
7 अगर उपहार योजना के तहत खरीद करते हैं, तो उपहार के बारे में भी पूरी जानकारी लें।
8. नकद खरीद और फायनेंस से खरीद में मूल्य का अंतर पता करें।
9. छुपे हुए मूल्यों की पड़ताल खरीद से पहले ही कर लें।
10. विज्ञापनों से प्रभावित होकर बिना सही जांच-पड़ताल के उत्पाद न खरीदें।
- आशीष जैन

...आगे पढ़ें!