हमारे देश में हर राज्य और समुदाय के लोग अपना-अपना नया साल मनाते हैं। एक नजर।
-हिंदुओं का नया साल 'नव संवत्सर' चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा में पहले नवरात्र से शुरू होता है।
-मुसलमानों का नया साल 'हिजरी' मोहर्रम महीने की पहली तारीख से शुरू होता है।
-बहाई धर्म का नया साल 'नवरोज' 21 मार्च से शुरू होता है।
-जैन धर्म का नया साल 'वीर निर्वाण संवत' दीपावली के अगले दिन से शुरू होता है।
-पंजाबी नया साल 'बैसाखी' 13 अप्रैल को मनाया जाता है।
-सिख नानकशाही कैलेंडर के अनुसार नया साल 'होला मोहल्ला' 14 मार्च को होता है।
-तमिलनाडु और केरल में नया साल 'विशु' 13 और 14 अप्रेल को मनाया जाता है।
-कर्नाटक में नया साल 'उगाड़ी' चैत्र माह के पहले दिन मनाया जाता है।
Mohalla Live
-
Mohalla Live
------------------------------
गाली-मुक्त सिनेमा में आ पाएगा पूरा समाज?
Posted: 24 Jan 2015 12:35 AM PST
सिनेमा समाज की कहानी कहता है और...
10 years ago
No comments:
Post a Comment